भोपाल , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में आज गुरुवार से दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर हेलमेट जांच अभियान चलाया जा रहा है।

अगर चालक या पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनेगा तो उसका चालान काटा जाएगा। यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में विशेष सख्ती बरती जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, इन पांच शहरों में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई हैं। वर्ष 2024 में प्रदेश में लगभग 14 हजार 791 लोगों की जान सड़क हादसों में गई थी। आंकड़ों से यह भी स्पष्ट हुआ है कि 80 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित