भोपाल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी सघन अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से Rs.2.40 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पुलिस ने इंदौर जिले में बेटमा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को घेराबंदी कर रोककर 1200 पेटी बीयर बरामद की। इस शराब और वाहन का कुल मूल्य करीब Rs.48.60 लाख आंका गया। अलीराजपुर जिले में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने 258 पेटी बीयर जब्त की। इस कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए।

मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंदसौर जिले में ट्रक कंटेनर में भरी 640 पेटियाँ अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य Rs.1.10 करोड़ है। मंडला जिले में Rs.22 लाख मूल्य की अवैध शराब बरामद हुई, ग्वालियर में Rs.11 लाख, राजगढ़ में Rs.9.64 लाख, मुरैना में Rs.5.23 लाख, खरगोन में Rs.5 लाख, इंदौर में Rs.3.50 लाख, सागर में Rs.2.10 लाख, विदिशा में Rs.1.35 लाख और पन्ना में Rs.1.16 लाख मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई।

इन कार्रवाइयों में पुलिस ने कई तस्करों और अवैध विक्रेताओं को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए।

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने बताया कि आगामी दिनों में अवैध शराब के खिलाफ और अधिक सख्ती से अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या विक्रय में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश पुलिस का उद्देश्य राज्य में नशे के अवैध व्यापार और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों को पूरी तरह नियंत्रित करना है, ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा और सामाजिक स्वास्थ्य को और सशक्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित