भोपाल , अक्टूबर 22 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस ने राज्यभर में सघन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत रीवा और सीधी जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से 4,054 नशीली कफ सिरप की शीशियाँ जब्त कर Rs.18.40 लाख मूल्य का मसरूका बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में सात तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और प्रदेश में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस महानिदेशक श्री मकवाणा के नेतृत्व में प्रदेशभर में यह सघन अभियान चलाया जा रहा है।
रीवा जिले में पुलिस ने दो तस्करों राहुल सिंह और उत्कर्ष द्विवेदी (दोनों निवासी सीधी) - को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो कारों में रखी गई 2,314 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप, एक होंडा डब्ल्यूआर-वी कार और एक वैगनआर कार सहित कुल Rs.12.68 लाख का मसरूका जब्त किया गया। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने 60 शीशियाँ नशीली कफ सिरप बरामद कर एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया।
वहीं सीधी जिले में पुलिस ने लगातार तीन सफल कार्रवाइयाँ कीं। थाना सेमरिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर स्कॉर्पियो वाहन से 1,180 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप, वाहन और मोबाइल फोन सहित Rs.12.52 लाख का मसरूका जब्त कर आरोपी सूरज तिवारी को गिरफ्तार किया। चौकी खड्डी पुलिस ने महिला तस्कर सुनीता गौतम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 कार्टन (300 शीशी) ईस्कफ सिरप बरामद की, जिसकी कीमत Rs.63,360 आँकी गई। वहीं थाना जमोड़ी पुलिस ने दो आरोपियों साहिल खान और हर्षित सोनी से 200 शीशी ऑनरेक्स सिरप और एक स्कूटी जब्त की।
रीवा और सीधी दोनों जिलों की सम्मिलित कार्रवाई में कुल 4,054 शीशियाँ नशीली कफ सिरप की, चार वाहन (दो कार, एक स्कॉर्पियो और एक स्कूटी) तथा Rs.18.40 लाख का मसरूका जब्त किया गया है। पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि कोडीनयुक्त नशीली कफ सिरप का लगातार सेवन युवाओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है, जिससे मानसिक असंतुलन, नींद संबंधी विकार और हृदय व श्वसन तंत्र पर दुष्प्रभाव पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के जाल से मुक्त रखना समाज और पुलिस, दोनों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
श्री मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि नशे की समस्या वाले इलाकों में सतत निगरानी रखी जाए, नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में शामिल तत्वों की संपत्ति का पता लगाकर उस पर आर्थिक कार्रवाई भी की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित