भोपाल , अक्टूबर 22 -- दीपावली पर्व के मद्देनजर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान सामाजिक माहौल को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित बनाए रखना है।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने निरंतर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने Rs.65.31 लाख की नकद राशि सहित करोड़ों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, चार पहिया एवं दोपहिया वाहन, ताश की गड्डियां तथा जुए-सट्टे से संबंधित अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

विदिशा जिले में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में की गई कार्रवाई में Rs.22.22 लाख का मशरूका जब्त किया गया, जिसमें नगद राशि, कार, स्कूटी और मोबाइल फोन शामिल हैं। वहीं छिंदवाड़ा जिले के नवेगांव क्षेत्र में जंगल के अंदर चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई के दौरान Rs.9.67 लाख मूल्य का मशरूका बरामद किया गया। इसी प्रकार अनूपपुर जिले के बीजुरी क्षेत्र में Rs.6.10 लाख की नगद राशि जब्त की गई, जबकि सिहोर जिले के भैरूंदा में की गई कार्रवाई में Rs.5.25 लाख की बरामदगी करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

छतरपुर, राजगढ़, मंदसौर और ग्वालियर जिलों में भी पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से Rs.12 लाख से अधिक मूल्य का मशरूका जब्त किया। इसके अतिरिक्त जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, दतिया, नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, मैहर और दमोह जिलों में भी पुलिस द्वारा लगातार दबिशें देकर बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि "मध्यप्रदेश पुलिस समाज में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। दीपावली पर्व के दौरान जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्तर पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।"उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहे और नागरिकों को जनजागरूकता के माध्यम से जुआ-सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित