भोपाल , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का समापन रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), भोपाल में हुआ। 'अतिथि देवो भवः' की भावना के साथ संपन्न हुए इस आयोजन ने न केवल पर्यटन जगत में नई ऊर्जा भरी, बल्कि प्रदेश की वैश्विक पहचान को भी सशक्त किया। इस आयोजन में 27 देशों से आए 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर, देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि, होटलियर, निवेशक और लगभग 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
समापन समारोह में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पर्यटन क्षेत्र विश्व स्तर पर तेजी से उभर रहा है। उन्होंने कहा कि विविध प्राकृतिक सौंदर्य, पवित्र स्थलों, वन्य जीवन और गौरवशाली विरासत से संपन्न मध्यप्रदेश दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है और राज्य अब एक सशक्त वैश्विक पहचान बना रहा है। मंत्री लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गतिशील नेतृत्व और नई पर्यटन एवं फिल्म नीतियों के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।
अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि 'मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट' ने पर्यटन के सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने का सपना साकार किया है। उन्होंने सभी टूर ऑपरेटर और होटलियर से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक पर्यटकों को मध्यप्रदेश भेजें, क्योंकि राज्य उनके स्वागत और यादगार अनुभव देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि ट्रैवल मार्ट की सफलता में रोड शो, टूरिज्म कॉन्क्लेव, फैम ट्रिप्स और इंफ्लुएंसर मीट्स जैसी गतिविधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान 700 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी और 4000 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग्स हुईं। फिल्म, वेडिंग, एमआईसीई और ईको-टूरिज्म जैसे सत्रों ने राज्य की विविध संभावनाओं को उजागर किया।
ट्रैवल मार्ट में 3665 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए और बालाजी टेलीफिल्म्स की सुश्री एकता कपूर के साथ 50 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म और वेब सीरीज़ निर्माण का अनुबंध हुआ। इसी दौरान प्रसिद्ध सितार वादक अनुष्का शंकर अभिनीत टीवी कमर्शियल "द सितारिस्ट" का भी शुभारंभ किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित