भोपाल , अक्टूबर 31 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज देश भर में आयोजित हो रहीं एकता दौड़ की श्रृंखला में मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इस दौड़ का आयोजन हुआ।
राजधानी भोपाल में सुबह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थानीय शौर्य स्मारक से इस दौड को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस सागर जिले में उत्साह एवं गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एकता दिवस की शपथ दिलाई एवं यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का सर्वोच्च कर्तव्य है। सरदार पटेल ने देश के एकीकरण में ऐतिहासिक एवं अद्वितीय योगदान दिया है, जिसे आज पूरे देश में श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जा रहा है।
बैतूल जिले में 'रन फॉर यूनिटी' पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू हुई। दौड़ को केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर भारत को सशक्त और अखंड राष्ट्र बनाया। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर 2047 तक भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है।
झाबुआ जिले में एकता दौड़ का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी थाना स्तरों पर एक साथ किया गया, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य आयोजन झाबुआ नगर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया रहीं। उपस्थित जनसमूह को "राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ" दिलाई गई, जिसमें सभी ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित