भोपाल , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश के एलपीजी वितरक आज, गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर हैं। इस दौरान वितरकों ने गैस कंपनियों से सिलेंडर की खरीदी नहीं की और न ही नई डिमांड भेजी। फिलहाल उपभोक्ताओं को स्टॉक में रखे सिलेंडर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बताया गया है कि इंदौर-जबलपुर में प्रतिदिन लगभग 25 हजार और भोपाल में 15 हजार सिलेंडर की सप्लाई होती है, लेकिन स्टॉक सीमित होने से उपभोक्ताओं को सिलेंडर मिलने में दो से तीन दिन की देरी हो सकती है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (आई) के बैनरतले पूरे देश में 26 हजार से अधिक वितरक इस आंदोलन में शामिल हैं। संगठन ने भोपाल से लेकर नई दिल्ली तक चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस. शर्मा ने बताया कि वितरकों की प्रमुख मांग सेवा शुल्क को 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए करने की है। यह प्रस्ताव 19 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में पारित कर पेट्रोलियम मंत्रालय को भेजा गया था, लेकिन अब तक निर्णय नहीं हुआ। इससे पहले वितरक ज्ञापन सौंपने और मोमबत्ती जुलूस निकालने जैसे दो चरणों में आंदोलन कर चुके हैं। वर्तमान चरण में "नो मनी-नो एंट्री" हड़ताल की जा रही है।
शर्मा ने बताया कि गुरुवार की यह सांकेतिक हड़ताल उपभोक्ताओं को परेशान किए बिना सरकार और कंपनियों को चेताने के लिए की जा रही है। सरकार से मांग की गई है कि गैस सप्लाई को प्रभावित किए बिना सेवा शुल्क में शीघ्र वृद्धि की जाए। यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो दिल्ली में प्रदर्शन के बाद वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित