भोपाल/रांची, सितंबर 28 -- रांची, झारखंड में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित 64वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते।

पुरुष वर्ग में 400 मीटर दौड़ में राशिद ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 1500 मीटर पुरुष वर्ग में अर्जुन वास्कले ने रजत पदक जीता। इसी ईवेंट में मध्य प्रदेश के एथलीट सुनील डावर ने एस.एस.सी.बी. की ओर से स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रितेश ओहरे ने रेलवे की ओर से कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वेस्ट जोन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के सदस्य मुमताज खान के साथ मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अर्जुनन मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, एम पी राव, अमित गौतम, एस.के. प्रसाद, अजित गिल, सुनील शुक्ला और महेंद्र विश्वकर्मा ने एथलीटों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित