भोपाल , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपर लेक पर आयोजित 45वीं जूनियर नेशनल और 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स रोइंग चैंपियनशिप का समापन आज सुबह फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। 22 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
मध्यप्रदेश ने कुल 16 पदक-5 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य जीते। टीम के दमदार प्रदर्शन ने एक बार फिर राज्य की जल-खेल क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध किया। ओवरऑल टीम रैंकिंग में मध्यप्रदेश शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर आर्मी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी और तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम रही।
जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक मिले, जबकि महिला वर्ग में संतोष यादव और स्नेहा कांबले-जिज्ञासा रैगर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर चमक बिखेरी। महिला क्वाड, फोर और एट कैटेगिरी में भी मध्यप्रदेश ने पदक हासिल किए।
इंटर स्टेट पुरुष वर्ग में हर्ष जाट-देवराज रावत की जोड़ी तथा प्रयास, भागीरथ कुशवाह, अमित उइके और अक्षय यादव की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में आरती यादव, अंकिता उइके, बबली लवाणिया और जमुना लवाणिया ने कोक्सलेस फोर में स्वर्ण हासिल किया।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जल-खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि 16 पदक जीतना खिलाड़ियों की मेहनत और आधुनिक प्रशिक्षण का परिणाम है। समापन समारोह में मध्यप्रदेश को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान हजारों दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित