बैतूल , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे पूरे नगर में तनाव फैल गया। स्थिति बेकाबू होती देख प्रशासन ने रातों-रात धारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर दो सब इंस्पेक्टर निलंबित और थाना प्रभारी लाइन अटैच कर दिए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी और झड़प की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कई लोगों को एहतियातन हिरासत में लेकर भीड़ को तितर-बितर किया।
इसी बीच जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुलताई, अमला, आठनेर, प्रभात पट्टन और बैतूल सहित आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया है। मुख्य बाजार, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मुलताई नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, जबकि बाजार भी पूरी तरह बंद हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित