मधेपुरा , नवंबर 24 -- बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो बाराती की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात स्कॉर्पियो पर सवार लोग सिंहेश्वर से शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनकोनमा लौट रहे थे। इस दौरान करीब तीन बजे सुबह घने कुहासा के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बलुआहा पुल के समीप करीब 100 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार दो बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि चालक फरार हो गया। मृतकों में एक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगियान निवासी चंद्रकिशोर यादव (55) के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान दूल्हे के दोस्त पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल (30) के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि दूल्हे की कार भी गड्ढे में गिरी हुई थी लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित