मधेपुरा , दिसंबर 06 -- बिहार में मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को ट्रक पर लदी 125 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार तुरकाही इलाका के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 106 पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक पर लदी 125 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब झारखंड से लाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत करीब 23 लाख रूपये है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में ट्रक पर सवार सिंधु कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित