पटना , जनवरी 07 -- बिहार में मधेपुरा जिला के नर्राही थाना क्षेत्र के सरुवाका गांव स्थित हनुमान मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है।
इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह सूचना मिली कि ग्राम सरुवाका वार्ड संख्या-06 स्थित हनुमान मंदिर से करीब 15 किलो वजनी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है। सूचना के आधार पर नर्राही थाना कांड संख्या-03/26 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कांड के उद्भेदन के लिये पुलिस टीम ने विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर अर्राहा वार्ड संख्या-12 निवासी मो. अलताफ उर्फ कैफ (20) और मरुवाहा वार्ड संख्या-08 निवासी रौशन कुमार (25) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने मूर्ति चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि इस वारदात में दो अन्य अपराधकर्मी भी शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया। बरामद सामानों में एक अष्टधातु की मूर्ति, तीन पीतल के टूटे घंटे और एक तांबे का छोटा लोटा शामिल है।
मूर्ति चोरी की घटना के महज 24 घंटे के भीतर बरामदगी और गिरफ्तारी को मधेपुरा पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।
इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, अजय कुमार, दुर्गेश कुमार, रामप्रवेश राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित