कोण्डागांव , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ और एकम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन और चार दिसंबर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार और यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

जिला पीआरओ से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण का मुख्य फोकस टाइप-1 डायबिटीज़ (टीआईडी) पर रहा, जो छत्तीसगढ़ में तेजी से उभरती एक गैर-संचारी बीमारी है। इस दौरान 170 सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों और संबंधित स्टाफ को इसके लक्षणों की पहचान, परामर्श तकनीकों, सामुदायिक जागरूकता, नैदानिक प्रबंधन और पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की भूमिका की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत इस बीमारी से निपटने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित