बहराइच , अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मटेही गांव में पिता पुत्र खेत में घास काट रहे थे, तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के प्रयास में दोनों भागे, और दुर्भाग्यवश, बेटा पास के एक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मटेही गांव के निवासी सहज राम अपने 17 वर्षीय पुत्र संदीप के साथ आज सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत में घास काट रहे थे। इसी दौरान, पास में स्थित एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर मछाकुर नामक एक चिड़िया ने चोंच मार दी, जिससे मधुमक्खियां उत्तेजित हो गईं और उन्होंने झुंड में खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।

सहजराम ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वे कीचड़ में लेट गए, जबकि उनका बेटा डर के मारे उनसे बचने के लिए भागा। दुर्भाग्यवश, भागते समय वह पास में स्थित एक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित