जगदलपुर, अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के कपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार में बुधवार को जंगल में मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में तालाब में कूदे पिता और पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भुवनेश्वर पटेल (60) और उनका पुत्र विनोद पटेल (35) कल दोपहर गांव से लगे जंगल में घास काटने गए थे। इसी दौरान जंगल के एक हिस्से में अचानक मधुमक्खियों का झुंड उनके ऊपर टूट पड़ा। हमले से बचने के लिए दोनों घबराकर जान बचाने तालाब की ओर भागे और उसमें कूद गए।
कुछ देर बाद जब दोनों बाहर नहीं निकले तो गांववालों ने शोर मचाया और घटना की सूचना कपावंड पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण खोज कार्य रोकना पड़ा था।
आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया, इस दौरान दोनों के शव तालाब से बरामद किये गये। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित