आगर-मालवा, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में आज मधुमक्खियों के झुंड ने एक ही परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पांच बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुसनेर के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार आज मंगलवार को उमरिया जंगल स्थित सगस महाराज की पूजा करने गया था। तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। घायलों में कुलदीप, संदीप, वीरेन्द्र, नरेन्द्र और विराट के अलावा भंवर, जगदीश, प्रकाश, मोहन और गोविन्द रांगोठा शामिल हैं।
सुसनेर शासकीय चिकित्सालय के बीएमओ डॉ. बृजभूषण पाटीदार ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित