राजनांदगांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव शहर से सटे बजरंगपुर नवा गांव में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
यह दर्दनाक घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है जब ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शिव कुमार यदु (48) वर्ष, पिता: प्यारेलाल यदु) और सुशीला देवांगन (58) पति: रामकुमार देवांगन) के रूप में हुई है। दोनों अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी पास के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के विशाल छत्ते से अचानक झुंड निकलकर उन पर टूट पड़ा।
हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने देर शाम दम तोड़ दिया। वहीं, खेत में मौजूद अन्य 8 से 10 ग्रामीण भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छत्ते में किसी कारणवश हलचल मच जाने के बाद मधुमक्खियों का झुंड बेकाबू होकर खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित