मधुबनी , दिसंबर 15 -- बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नामक स्थान पर अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह दो तस्करों को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में गिरफ्तार तस्करों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कदुवाही गांव के शिव शंकर यादव और महथोर गांव के मिथिलेश साह के रूप में हुई है।
पुलिस ने ये कार्रवाई सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के परोल के कोरियानी गाछी के समीप से की है, जिस इलाके से दोनों तस्कर बाइक पर नेपाली विदेशी शराब और बियर लेकर जा रहे थे। पुलिस पूर्व सूचना के अनुसार वहां घात लगाए हुए थी और मौका मिलते ही दोनों को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद जाँच के दौरान शराब 180 एमएल की 316, 750 एमएल की 24 और बियर की 36 बोतलें बरामद हुई हैं।
इस कार्रवाई में अरेर के प्रभारी थानाप्रभारी बेमिसाल कुमार,अवर निरीक्षक निरंजन कुमार,अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित