मधुबनी , नवंबर 24 -- बिहार में मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सोमवार को अपराधियों ने सागरपुर वार्ड संख्या- 02 के निवासी अजीत मंडल उर्फ़ गुड्डू की गला रेतकर हत्या कर दी।

गुड्डू परिवार का इकलौता और अविवाहित संतान था।

ग्रामीणों के अनुसार गुड्डू रविवार से घर नहीं लौटा था। उसकी मां पूरी रात गांव में रोते-बिलखते बेटे की खोज करती रही। बाद में धान के खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना चोकीदार के माध्यम से थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित