मधुबनी , दिसंबर 06 -- बिहार के मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब चाचा- भतीजा के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई।

बताया जा रहा है कि महज दो हजार रुपये के लेन- देन को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। इसी विवाद ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तकरार बढ़ने पर दोनों पक्षों ने न सिर्फ लात- घूंसे चलाये, बल्कि धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। हथियार चलते देख स्थानीय लोग दहशत में इधर- उधर भागने लगे। इस बीच हुये संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुये हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सदर अस्पताल, मधुबनी पहुंचाया। पुलिस ने घायल मोहम्मद सलाम, मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद वसीम का इलाज कराये जाने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुये सदर डीएसपी को विस्तृत जांच का निर्देश दिया। जांच अधिकारी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि विवाद की जड़ मात्र दो हजार रुपये का पुराना लेन- देन था, जो लंबे समय से तनाव का कारण बना हुआ था। पुलिस ने मौके से धारदार हथियार भी बरामद किये हैं।

डीएसपी ने स्पष्ट किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो का भी विश्लेषण कर रही है, जिससे पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित