मधुबनी , जनवरी 04 -- बिहार के मधुबनी जिले में मानवाधिकार का बोर्ड लगाकर घुमने वाले व्यक्ति चंदन ठाकुर की पहचान शराब माफिया के रूप में हुई है।

शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने मधुबनी शहर के लहरियागंज जितवारपुर वार्ड संख्या सात स्थित चंदन ठाकुर उर्फ नेपाली के आवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया और इसके मास्टरमाइंड चंदन ठाकुर को धर दबोचा।

उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन ठाकुर बड़े पैमाने पर तस्करों के साथ मिलकर शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान शराब माफिया के घर से 198 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की जांच के बाद खुलासा हुआ चंदन ठाकुर अपनी गाड़ी पर मानवाधिकार का बोर्ड लगाकर घूमता था। वह इस बोर्ड की आड़ में न केवल पुलिस की आंखों में धूल झोंकता था, बल्कि लोगों पर अपनी धौंस भी जमाता था। उत्पाद विभाग अब उस वाहन की तलाश में जुटा है, जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जाता था।

उत्पाद अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि चंदन ठाकुर मधुबनी शहर का सबसे बड़ा शराब माफिया है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद हुए पूछताछ में कई अन्य बड़े माफियाओं के नाम और उनके नेटवर्क का पता चला है। विभाग ने कागजी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफिया के पास से मिले सुरागों पर टीम काम कर रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य सफेदपोश चेहरों को भी बेनकाब किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित