मधुबनी , अक्टूबर 13 -- बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ पहले दिन मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने बताया कि आज जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी गणेश पूर्वे ने अपना नामांकन भरा ।
इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय, बाबू बरही विधानसभा के लिए भूमिसुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) सदर के कार्यालय एवं बिस्फी विधानसभा सभा के लिए जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। नामांकन के पहले दिन मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के लिए संभावित चार प्रत्याशियों ने नाजीर राशिद कटवाया। नाजीर रशीद कटवाने वालों में जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी गणेश पूर्वे, राइट टू रिकॉल पार्टी से राजीव कुमार झा, निर्दलीय मिथिलेश कुमार पासवान,एवं निर्दलीय मो. जुल्फेकर शामिल थे। उल्लेखनीय है कि नाजीर राशिद कटवाने के लिए सामान्य वर्ग को दस हजार एवं एसटी-एससी वर्ग के प्रत्याशी को पांच हज़ार रुपये भरना पड़ता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित