मधुबनी , दिसंबर 14 -- बिहार में मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में जिले के सभी पंचायतों, नगर पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में 16 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने इसके साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी सामाजिक- आर्थिक स्थिति की परवाह किये बिना, आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित करने को कहा है।

जिलाधिकारी श्री शर्मा ने बताया है कि अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन और चिन्हित स्थलों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्ड निर्माण में सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायत कार्यपालक सहायक और प्रशिक्षित ऑपरेटर सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाना सरल प्रक्रिया है, जिसे आयुष्मान मोबाइल ऐप के माध्यम से बायोमेट्रिक, फेस ऑथेंटिकेशन, ओटीपी या आईरिस के जरिये किया जा सकता है। जिलास्तर पर अनुश्रवण की जिम्मेदारी सिविल सर्जन और नामित पदाधिकारियों को दी गई है।

बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन और संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार, डीपीएम पंकज मिश्रा, डीपीसी आयुष्मान भारत कुमार प्रियरंजन समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित