मधुबनी , दिसंबर 06 -- बिहार के मधुबनी जिले में केंद्रीय चयन पर्षद (लिखित) चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के सुचारु और कदाचारमुक्त आयोजन के लिये प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुये परीक्षा प्रक्रिया को शांति, स्वच्छता और पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिये व्यापक तैयारियों की जानकारी दी है।

साझा की गयी जानकारी के अनुसार, परीक्षा बुधवार, 10 दिसंबर को एकल पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित है।

अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है, जबकि 10:30 बजे के बाद किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

मधुबनी के सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा को कदाचार रहित बनाने के लिये जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता दल की तैनाती की है। प्रत्येक केंद्र पर विधि- व्यवस्था के लिये पर्याप्त सशस्त्र बल भी लगाये गये हैं।

इस आयोजन को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभाकक्ष में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई, जिससे परीक्षा के दिन कोई लापरवाही न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी अभ्यर्थियों की बॉडी फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी। परीक्षा केंद्र पर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी, इयरफोन, पेन ड्राइव और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी है।

परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के अनुसार बैठाया जायेगा, जहां उनका बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सिग्नल जैमर लगाये जायेंगे।

केवल अभ्यर्थी ही नहीं, बल्कि केंद्र अधीक्षक, वीक्षक और अन्य कर्मियों को भी मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।

जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेगा और किसी भी तरह की अफवाह, गलत सूचना या भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, वरीय उप- समाहर्ता कुमार आलोक, सदर एसडीओ चंदन कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित