मधुबनी , दिसंबर 12 -- बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमे उर्वरक बिक्रेताओं को निर्धारित दर पर खाद की बिक्री के सख्त निर्देश दिए गये।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शर्मिला देवी ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी उर्वरक विक्रेता निर्धारित कीमत पर ही खाद-बीज की बिक्री सुनिश्चित करें। किसानों से अधिक कीमत वसूले जाने या अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित