मधुबनी , अक्टूबर 11 -- बिहार में मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार और ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से राजनगर थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सब डिविजिनल पुलिस ऑफिसर-दो (एसडीपीओ-टु) और राजनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित