मधुबनी , अक्टुबर 18 -- बिहार में मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड महावीर कॉलोनी के निकट अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात्रि मनरेगा रोजगार सहायक मोहम्मद रियाज अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस वारदात में रियाज अख्तर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासोपट्टी निवासी मोहम्मद फहीम अख्तर के पुत्र मोहम्मद रियाज अख्तर मधवापुर प्रखंड मनरेगा कार्यालय में मनरेगा रोजगार सेवक था , जहां विभाग ने उन्हें लापरवाही के आरोप में निलंबित कर रखा था। उसका यह मामला राज्य सूचना आयोग पटना में चल रहा था। इसी मामले में गवाही देकर रियाज शानिवार को पटना से मधुबनी पहुंचा और रात्रि में अपने घर जा रहा था, उसी क्रम में में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के आदेश दिये। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किया है।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में पीटीसी मृत्युंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एसपी ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की है, जो अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने पुरे मामले का जल्द खुलासा कर देगी।
दूसरी तरफ मृतक की पत्नी जिनत परवीन ने तीन वर्ष पूर्व के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मधवापुर और पंचायत समिति के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित