मधुबनी , अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बेहद अहम पहल के तहत बिहार के मधुबनी जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जीविका दीदियां मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
इस पहल के तहत शनिवार को मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथ क्षेत्रों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान मतदाता रैली,रंगोली प्रतियोगिता,शपथ ग्रहण तथा घर-घर दस्तक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित