मधुबनी , अक्टूबर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जिले में चलाई जा रही गतिविधियों की कड़ी में बुधवार को मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चुनावी परिचर्चा का आयोजन किया और इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व,प्रक्रिया तथा लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के प्रति जागरूक किया।
चुनावी परिचर्चा में उपस्थित लोगों को मतदाता सूची में नाम की पुष्टि,पहचान पत्र की आवश्यकता, मतदान केंद्र पर आचार-संहिता का पालन तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित