मधुबनी , दिसंबर 04 -- बिहार में मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि रामपट्टी स्थित मत्स्य विभाग परिसर में दो युवक काफी समय से मौजूद हैं, जो प्रतिदिन क्षेत्र में लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट गिरोह के सदस्य मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मनीष यादव मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल,दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किया गया है। मिथिलेश यादव के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित