मधुबनी , दिसंबर 15 -- बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर में पुलिस ने बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है।

राजनगर थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से रघुवीर चौक के पास आम के बगीचे से दो कुख्यात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान रामपट्टी निवासी अजय महतो और संदीप मंडल के रूप में हुई है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अजय महतो ने हाल ही में मनरेगा सेवक मोहम्मद रियाज हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की आपूर्ति की थी। अजय पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप मंडल पर लूट का मामला दर्ज है।

पुलिस ने हथियार मुहैया कराने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित