मधुबनी , अक्टूबर 18 -- बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम रोड पर शनिवार की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मनरेगा के निलंबित रोजगार सहायक मोहम्मद रियाज अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के तुरंत बाद रियाज अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई।
नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक बासोपट्टी निवासी मोहम्मद फहीम अख्तर के पुत्र थे और मधवापुर प्रखंड में मनरेगा कार्यालय में कार्यरत थे। उन्हें विभागीय लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था और उनका मामला राज्य सूचना आयोग, पटना में लंबित था। गवाही देने के बाद वह पटना से लौटकर अपने कमरे जा रहे थे तभी यह वारदात हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का आदेश दिया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये। वहीं, लापरवाही के आरोप में पीटीसी मृत्युंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने ने बताया कि सदर एसडीपीओ- वन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है, जो अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।
मृतक की पत्नी जिनत परवीन ने घटना को लेकर मधवापुर के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत समिति सदस्यों को नामजद करते हुये एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रियाज को पहले से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पटना में गवाही के दौरान उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी रह गई।
फिलहाल पुलिस मामले की त्वरित जांच में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित