मधुबनी , अक्टूबर 18 -- धनतेरस की शाम जहां एक ओर लोग धूमधाम से सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे थे, वहीं बिहार के मधुबनी जिले में अरेर थाना क्षेत्र के बरही चौक पर एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 8 लाख की लूट को अंजाम दे डाला।
घटना शाम करीब 6:15 बजे की है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि, 'खिरहर गांव निवासी विशाल कुमार की दुकान में ग्राहक के रूप में एक युवक सोने की चेन और ब्रेसलेट देखने पहुंचा। दुकानदार जैसे ही सामान दिखाने लगा उसने युवक ने बाहर खड़े अपने पांच साथियों को इशारा किया और पलक झपकते ही छह अपराधियों ने दुकान में घुसकर हथियार तान दिये।'लुटेरों ने दुकानदार और मौजूद लोगों को कब्जे में लेकर करीब 50,000 रुपये नगद और लगभग 7.5 लाख राशि मूल्य के जेवरात लूटकर फरार हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनतेरस के कारण चौक पर चहल- पहल थी, लेकिन अपराधियों ने बेहद शांत और संगठित तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित कुमार और अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित