मधुबनी , अक्टुबर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 48 वीं बटालियन, जयनगर ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी में करीब तीस लाख भारतीय और 64 लाख नेपाली मुद्रा बरामद किया है।

इस मामले में एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के उप कमांडेंट प्रचालन अधिकारी विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कारवाई की गई।

एसएसबी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वार्ड संख्या-07 निवासी राज कुमार पासवान रेलवे स्टेशन के समीप मनी एक्सचेंज का कारोबार करता है। छापेमारी के दौरान उसके आवास पर अवैध रूप से भारी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा पाई गई ।एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर उप कमांडेंट विवेक ओझा, थानाध्यक्ष अमित कुमार,अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी के साथ जवानों के सहयोग से राज कुमार पासवान के घर पर छापामारी की, जिसके दौरान 29 लाख सनतानवे हजार (भारतीय मुद्रा) एवं 64 लाख (नेपाली मुद्रा) बरामद की गई। इस राशि को जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। फिलहाल इस छापेमारी अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और घर से इतनी बड़ी रकम बरामद मामलें में पुलिस छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस इलाके में एसएसबी व पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित