मधुबनी , दिसंबर 10 -- बिहार के मधुबनी जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद की तरफ से बुधवार को आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
यह परीक्षा एकल पाली में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों के बीच सवालों को लेकर चर्चा होती रही और अधिकांश अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को मध्यम स्तर का बताया।
अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में सामान्य ज्ञान हिंदी गणित और वाहन संचालन से जुड़े बुनियादी प्रश्न पूछे गए। सामान्य ज्ञान भाग में बिहार से संबंधित प्रश्न, समसामयिक घटनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान से जुड़े सवाल शामिल थे। गणित खंड में प्रतिशत लाभ हानि साधारण ब्याज और अनुपात जैसे प्रश्न पूछे गए।
वहीं चालक सिपाही पद को ध्यान में रखते हुए यातायात नियम, सड़क संकेत, वाहनों की प्राथमिक मरम्मत और सुरक्षा से संबंधित प्रश्नों को विशेष स्थान दिया गया। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि यातायात संकेत और मोटर वाहन नियमों पर आधारित प्रश्न अपेक्षित थे, जिससे तैयारी करने वालों को लाभ मिला। अभ्यर्थी राजेश कर्ण,इनामुर अंसारी,गोविन्द कुमार, ललित पासवान, अभिलाषा कुमारी व अन्य ने बताया कि सवालों को हल करने में पर्याप्त समय दिया गया था। अभ्यार्थियों ने बतया कि सभी सवाल सामान्य स्तर के थे, इसलिए ज्याद अंक लाने पर ही सफलता मिल पायेगी और इस बार कट ऑफ मार्क अधिक होने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित