मधुबनी , जनवरी 03 -- बिहार में मधुबनी के जिलाधिकारी(डीएम) आनंद शर्मा ने शनिवार को जिले के घोघरडीहा स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) गोदाम परिसर में कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीएमआर के अंतर्गत प्राप्त होने वाला चावल पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण चावल ही आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

डीएम ने भंडारण, उठाव और वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाए रखने पर भी जोर दिया। साथ ही मिलरों और पैक्स अध्यक्षों को सरकारी मानकों के अनुरूप चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीएम अनीस कुमार, बीडीओ विकास कुमार, सीओ शशांक सौरव, बीसीओ मनोज चौधरी, एसएफसी के जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार, डीसीओ सुदर्शन कुमार,एजीएम जे. अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कई पैक्स अध्यक्ष एवं मिलर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित