चेन्नई , दिसंबर 18 -- तमिलनाडु के मदुरै जिले के रेलवे जंक्शन के सामने मौजूद जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में 55 साल की एक महिला अधिकारी की जलकर मौत हो गयी, जबकि एक कर्मचारी झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आग बीती रात करीब 10:30 बजे एक इमारत बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां एलआईसी का कार्यालय है। शुरुआत में इमारत से घना धुआं निकलते हुए आसपास खड़े लोगों और इमारत में एटीएम के पास इंतजार कर रहे लोगों ने देखा।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कल्याणी नांबी (55) के रूप में हुई है। वह हाल ही में तिरुनेलवेली से पदोन्नति के बाद मदुरै आयी थी और यहां वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। गंभीर रूप से जलने के कारण उनकी मौत हो गयी। आग बुझाने के लिये अग्निशमन सेवा और बचाव कर्मियों ने करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद कार्यालय में उनकी सीट से उनका जला हुआ शव बरामद किया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा गया।
घटना में घायल हुए प्रशासनिक अधिकारी रामू को सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित