नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- सऊदी अरब के मदीना के निकट एक बस दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मौत के बाद राहत कार्यों की देखभाल के लिए आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बुधवार को सऊदी अरब जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय में सहायता करने और राहत उपायों की निगरानी के लिए, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर के नेतृत्व में सरकार का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सऊदी अरब जायेगा। उनके साथ विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी भी होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित