जयपुर , दिसंबर 07 -- हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए मदार (अजमेर)-बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपर फास्ट स्पेशल रेलसेवा (एक ट्रिप) का संचालन किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603 मदार (अजमेर)- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा सोमवार को मदार से 18.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20:40 बजे आगमन एवं 20:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09604 बांद्रा टर्मिनस -दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.10 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड ,नवसारी , सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा एवं सवाईमाधोपुर स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में तीन सेकंड एसी, दस थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनामी, तीन द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी एवं दो पावरकार सहित 22 डिब्बें होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित