आगरा , अक्टूबर 22 -- आगरा मंडल के मथुरा में मंगलवार शाम बेपटरी हुयी मालगाड़ी के मामले की जांच के लिये रेलवे प्रशासन ने जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है।
अधिकृत सूत्राें ने बुधवार को बताया कि गठित कमेटी की जांच में पता चलेगा कि मथुरा में मालगाड़ी किस वजह से डिरेल हुई थी। अभी फिलहाल कई घंटों की मशक्कत के बाद रूट को बहाल कर दिया गया है। चौथी और तीसरी लाइन से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से शुरू हो गया है। अप और डाउन रूट को बहाल करने की कोशिश की जा रही है और कुछ ही घंटों में अप और डाउन रूट भी बहाल हो जायेगा। बीती रात को कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था लेकिन बुधवार सुबह सात बजे बाद किसी भी ट्रेन का मार्ग परिवर्तित नहीं है।
मंगलवार शाम को वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच करीब साढ़े आठ बजे कोयला से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। मालगाड़ी के 12 वैगन पटरी से उतर गए थे। ये मालगाड़ी हिसार के राजीव गांधी पावर प्लांट जा रही थी। मालगाड़ी डिरेल होने की वजह से अप डाउन और थर्ड लाइन बाधित हो गई थी। दिल्ली झांसी रूट बाधित हो गया था जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं, लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया था बल्कि मार्गों को बदल कर ट्रेनों को चलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित