मथुरा , जनवरी 02 -- सरकारी कार्य में लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बरतने के आरोप में मथुरा के जिला अधिकारी ने करीब डेढ़ माह पूर्व स्थानांतरित किए गए महावन उप जिलाधिकारी के पेशकार महेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसडीएम महावन को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
वकीलों की लंबे समय से शिकायत चल रही थी कि तहसील महावन एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और उसमें एसडीएम के पेशकार महेंद्र सिंह पूर्ण रुप से जिम्मेदार हैं। इस बाबत मथुरा बार एसोसियेशन के साथ हुई एक बैठक में भी यह मुद्दा जिला अधिकारी के समक्ष उठाया गया था।
उसके पश्चात जिलाधिकारी ने 19 नबंबर को एसडीएम महावन के पेशकार को गोवर्धन एसडीएम का पेशकार और गोवर्धन के पेशकार को एसडीएम महावन का पेशकार बनाने के आदेश जारी किए थे। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद एसडीएम ने पेशकार को लंबे समय तक कार्य मुक्त नहीं किया। जब इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को लगी थी उन्होंने एसडीएम को सख्त रूप से ताकीद किया तो उसको कार्य मुक्त कर दिया गया। कार्य मुक्त करने के पश्चात भी पेशकार महेंद्र सिंह गोवर्धन न जाकर महावन में ही एसडीएम के कार्यों को निपटने में लगा था जिसकी जानकारी जब आज जिलाधिकारी को कुछ वकीलों ने आकर दी तो वह आग बबूला हो उठे।
उन्होंने तुरंत उसके निलंबन के आदेश करते हुए उसकी संपत्ति जांच के एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार मौर्य को आदेश दे दिए। इसके अलावा डीएम सीपी सिंह ने एसडीएम महावन का भी स्पष्टीकरण इस मामले में तलब किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित