मथुरा , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधियों के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत मथुरा प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को वृंदावन कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शातिर गैंगस्टर द्वारा अपराध की कमाई से खड़ी की गई एक करोड़ 60 लाख 23 हजार 250 रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन के गोरा नगर निवासी पवन लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस जांच में सामने आया कि पवन ने एक संगठित गिरोह बनाकर समाज में भय व्याप्त किया और अवैध रूप से भारी धन अर्जित किया। इसी काले धन का उपयोग करते हुए उसने वृंदावन की गोरा नगर कॉलोनी में एक आलीशान प्लाट अपनी पत्नी मौसमी के नाम पर खरीदा था और उस पर मकान बनाया। प्रशासन द्वारा इस संपत्ति का मूल्यांकन करीब 1.60 करोड़ रुपये किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट सीपी सिंह के आदेश के बाद, एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कॉलोनी के निवासियों को सूचित किया कि यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है, इसलिए इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित