मथुरा , दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में मंगलवार तड़के कोहरे की वजह से कई बसें और कारें आपस में टकरा गई जिसमे कम से कम 13 लोगों की मौत हुई जबकि 56 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुयी है।

पुलिस ने बताया कि बलदेव इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब चार बजे तीन कारें और सात बसों की आपस में टकरा गयी। टक्कर के बाद बसों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये और बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया।

उन्होने बताया कि मृतकों में सुल्तान अहमद (64) निवासी गोंडा,अखलेंद्र प्रताप यादव निवासी प्रयागराज,रामगोपाल निवासी महाराजगंज,रामपाल (74) निवासी दिल्ली और मो शमील (50) निवासी कानपुर देहात की पहचान की गयी है जबकि आठ अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों में कानपुर,कानपुर देहात,जालौन,रायबरेली,हमीरपुर और बस्ती के कई यात्री हैं। इनमें से कई यात्रियों को आगरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि हादसे के बाद जली बसों और वाहनों के मलबे को हटाने के लिए एक्सप्रेस वे की एक लेन को कुछ समय के लिये बंद कर पड़ा। लिहाजा आगरा के खंदौली टोल पर वाहनों को रोक दिया। एक्सप्रेस से टोल पर कई घंटों वाहनों को रोकने की वजह से कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया। मलबा हटाने के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात बहाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित