मथुरा , जनवरी 9 -- कान्हा की नगरी मथुरा के राया कस्बे में हाथरस रोड स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह खंडित प्रतिमा को देख कर दलित समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच गहरा रोष व्याप्त हो गया।

पुलिस के अनुसार, यह हरकत गुरुवार देर रात या शुक्रवार तड़के की गई। सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता हाथरस रोड पर एकत्रित हो गए। लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया और स्थिति गंभीर होने लगी।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके। एहतियात के तौर पर प्रतिमा स्थल और कस्बे के संवेदनशील चौराहों पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।

स्थानीय निवासियों और भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। साथ ही, क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर ससम्मान नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित