मथुरा , जनवरी 06 -- विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को लेकर मथुरा के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सांसद हेमा मालिनी से उनके आवास पर मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सांसद को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार अनेक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती देने के लिए सरकार को पत्रकारों के उत्थान के लिये ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पत्रकारों के खिलाफ होने वाली उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित