बारां , नवम्बर 03 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के लिये 11 नवम्बर मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने नौ से 11 नवम्बर तक मद्य निषेध दिवस घोषित किया है।
श्री तोमर ने सोमवार को बताया कि वित्त (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार मद्य निषेध की अवधि नौ नवम्बर को सायं छह बजे से 11 नवम्बर को सायं छह बजे तक रहेगी। इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती तीन किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तिथि को सायं छह बजे तक मद्य निषेध रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अंता विधानसभा क्षेत्र के किसी होटल, भोजनालय, मदिरालय, दुकान अथवा किसी अन्य लोक एवं निजी स्थान में कोई भी मादक पदार्थ या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ के विक्रय और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित