बारां , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान दिवस 11 नवंबर को अंता विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

श्री तोमर ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किये। साथ ही राज्य में कार्यरत विधानसभा क्षेत्र अंता के पंजीकृत मतदाताओं को मतदान करने के लिए उनके द्वारा आवेदन करने पर मतदान के लिए 11 नवंबर को संवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

श्री तोमर ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र और निर्वाचन क्षेत्र की सीमा के तीन किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में नौ नवंबर को शाम छह बजे से 11 नवंबर को मतदान समाप्ति तक मद्य निषेध दिवस घोषित किया गया है।

मतगणना दिवस पर 14 नवंबर को जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र और पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की तिथि से पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र के क्षेत्र में मद्य निषेध दिवस रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित