बारां , अक्टूबर 16 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत गुरूवार को महिला मतदान अधिकारी, दिव्यांग मतदान अधिकारी और अन्य मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

बटावदी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में महिला एवं दिव्यांग मतदान केन्द्रों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों सहित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिन्हें मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान एवं इसके पश्चात किए जाने वाले कार्यों को बारीकी से समझाया गया।

उन्हें ईवीएम संचालन सहित मतदाताओं की पहचान, निर्वाचन दस्तावेजों के संधारण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित