कोण्डागांव , जनवरी 09 -- चुनाव नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत 'नो मैपिंग कैटेगरी' के मतदाताओं से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कोण्डागांव अजय उरांव द्वारा आयोजित इस बैठक में दावा-आपत्ति निराकरण की प्रगति पर चर्चा की गई।
जिला चुनाव कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी को कुल 1007 मतदाताओं की सुनवाई की गई थी और उनके मामलों का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा, "जिन मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे, उन्हें एक अतिरिक्त अवसर दिया गया है। हमारा प्रयास है कि सभी वैध मतदाताओं का नाम सूची में शामिल हो।"बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंजीकरण और आपत्ति से संबंधित आधिकारिक प्रपत्र (9, 10, 11, 11(ए) एवं 11(बी)) की प्रतियाँ भी वितरित की गईं, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, तहसीलदार मनोज रावटे तथा सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह बैठक आगामी चुनावों की तैयारी के तहत मतदाता सूचियों को अधिक सटीक और समावेशी बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित